नई दिल्ली, जुलाई 31 -- फुटबॉल : अंडर-20 महिला एशियाई कप क्वालीफायर की टीम नई दिल्ली। भारतीय कोच जोकिम एलेक्जेंडरसन ने गुरुवार को 2026 एएफसी अंडर-20 महिला एशियाई कप क्वालीफायर के लिए 23 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी। यह 6 से 10 अगस्त तक म्यांमा के यांगून में आयोजित किया जाएगा। भारतीय टीम ग्रुप डी में है जिसका सामना 6 अगस्त को इंडोनेशिया, 8 अगस्त को तुर्कमेनिस्तान और 10 अगस्त को मेजबान म्यांमा से होगा। ग्रुप विजेता और सभी आठ ग्रुप में से तीन सर्वश्रेष्ठ दूसरे स्थान पर रहने वाली टीमें अगले साल अप्रैल में थाईलैंड में होने वाले एएफसी अंडर-20 महिला एशियाई कप के लिए क्वालीफाई करेंगी। भारतीय टीम क्वालीफायर के लिए बेंगलुरु स्थित पादुकोण-द्रविड़ सेंटर फॉर स्पोर्ट्स एक्सिलेंस में ट्रेनिंग ले रही थी। फिर इस महीने की शुरुआत में उज्बेकिस्तान अंडर-20 के खि...