नई दिल्ली, सितम्बर 18 -- फीफा रैंकिंग : स्पेन 11 साल बाद फिर नंबर वन नई दिल्ली। स्पेन की फुटबॉल टीम ने फीफा रैंकिंग में नंबर एक स्थान हासिल कर लिया है। गुरुवार को जारी ताजी रैंकिंग में यूरो 2024 विजेता स्पेन एक स्थान ऊपर चढ़कर शीर्ष पर पहुंच गया है। उसने जून 2014 के बाद पहली बार यह उपलब्धि हासिल की है। लुइस डि ला फुएंटे की टीम पिछले 27 मुकाबलों से लगातार अजेय है। 23 मार्च 2023 के बाद से वह कोई मैच नहीं हारी है। स्पेन ने अप्रैल 2023 से शीर्ष पर चल रहे अर्जेंटीना को हटा दिया है। अब फ्रांस दूसरे और विश्व चैंपियन अर्जेंटीना की टीम तीसरे स्थान पर है। पूर्व विश्व चैंपियन ब्राजील एक स्थान नीचे छठे पर खिसक गया है। नेशंस कप में अच्छे प्रदर्शन के बावजूद भारतीय टीम एक स्थान और नीचे खिसक कर 134वें स्थान पर पहुंच गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...