नई दिल्ली, दिसम्बर 22 -- फीफा रैंकिंग : स्पेन साल के अंत में शीर्ष पर रहा ज्यूरिख (स्विट्जरलैंड)। सितंबर 2025 में शीर्ष स्थान हासिल करने के बाद स्पेन अब विश्व चैंपियन अर्जेंटीना से आगे है जबकि भारत रैंकिंग में अपने 142वें स्थान पर कायम है। स्पेन सितंबर में दूसरे स्थान पर मौजूद अर्जेंटीना को हटाकर शीर्ष पर पहुंचा था। फ्रांस साल के आखिर में तीसरे स्थान पर है। रैंकिंग हाल में हुए 42 अंतरराष्ट्रीय मैचों के बाद जारी की गई है। टॉप 10 में शामिल अन्य देश इंग्लैंड (चौथा), ब्राजील (पांचवां), पुर्तगाल (छठा), नीदरलैंड्स (सातवां), बेल्जियम (आठवां) और जर्मनी (नौवां) हैं। दोहा, कतर में क्षेत्रीय खिताब जीतने के बाद, मोरक्को (11वां) अप्रैल 1998 के बाद पहली बार शीर्ष 10 में जगह बनाने के करीब है। वह क्रोएशिया (10वां) से बस 0.54 अंक से पीछे है।

हिंदी हिन्दु...