नई दिल्ली, जुलाई 10 -- फीफा रैंकिंग : भारत नौ साल में सबसे खराब 133वीं रैंकिंग पर नई दिल्ली। भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम जून में मिली दो हार से फीफा रैंकिंग में छह पायदान की गिरावट से 133वें स्थान पर खिसक गई है। पिछली बार टीम की सबसे खराब रैंकिंग दिसंबर 2016 में (135वीं)थी। भारत की अब तक की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग फरवरी 1996 में 94 थी। भारत 46 एशियाई देशों में 24वें स्थान पर है जिनमें जापान (17वीं रैंकिंग) सबसे आगे है। विश्व चैंपियन अर्जेंटीना 210 देशों की सूची में सबसे आगे है। इसके बाद शीर्ष 10 में स्पेन, फ्रांस, इंग्लैंड, ब्राजील, पुर्तगाल, नीदरलैंड, बेल्जियम, जर्मनी और क्रोएशिया शामिल हैं। इस साल भारत ने चार मैच खेले हैं जिसमें से उसे एक में जीत मिली है जबकि दो मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा जबकि एक मैच ड्रॉ रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की...