नई दिल्ली, नवम्बर 15 -- फिडे विश्व कप : अर्जुन विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में पणजी। ग्रैंडमास्टर अर्जुन एरिगेसी फिडे शतरंज विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। उन्होंने शनिवार को दो बार के चैंपियन अमेरिका के लेवोन आरोनियन को अंतिम 16 के दूसरे गेम में हरा दिया। अर्जुन ने काले मोहरों से खेलते हुए जीत दर्ज की। उन्होंने क्लासिकल टाइम कंट्रोल में पहला मुकाबला ड्रॉ खेला था लेकिन दूसरे मुकाबले में आरोनियन जैसे दिग्गज को कोई मौका नहीं दिया। भारत के ग्रैंडमास्टर पी हरिकृष्णा ने मैक्सिको के जोस एडुआर्डो मार्तिनेज से लगातार दूसरा मुकाबला ड्रॉ खेला। उज्बेकिस्तान के नोदिरबेक याकूबोएव ने आर्मेनिया के गैब्रियल सर्जिसियान को हराकर अंतिम आठ में जगह बनाई। हरिकृष्णा को रविवार को टाइब्रेकर खेलना होगा। इस टूर्नामेंट से शीर्ष तीन खिलाड़ी अगले कैंडिडेट्...