नई दिल्ली, अक्टूबर 6 -- प्रमोद भगत को अबिया पैरा बैडमिंटन में तीन स्वर्ण नई दिल्ली। भारत के शीर्ष पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी प्रमोद भगत ने 30 सितंबर से 5 अक्तूबर तक नाइजीरिया के अबिया में पहले अबिया पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल टूर्नामेंट में तीन खिताब जीत लिए। 37 वर्षीय भगत ने फाइनल में हमवतन मंटू कुमार को 21-7, 9-21, 21-9 से हराकर पुरुष एकल एसएल3 खिताब जीता। इसके बाद भगत ने सुकांत कदम के साथ पुरुष युगल के फाइनल में पेरू के गेर्सन जेयर और डायना रोजास को 21-13, 21-17 से हरा स्वर्ण पदक जीता। अंत में मिश्रित युगल (एसएल3-एसयू5) में भगत ने आरती पाटिल के साथ फाइनल जीता। इस बीच रणजीत सिंह ने तीन कांस्य जीते। उन्होंने पुरुष एकल डब्ल्यूएच1, पुरुष युगल डब्ल्यूएच1-डब्ल्यूएच2 (परमजीत सिंह के साथ) और मिश्रित युगल डब्ल्यूएच1-डब्ल्यूएच2 (शबाना के साथ) में तीसरा ...