नई दिल्ली, अक्टूबर 6 -- प्रमोद भगत को अबिया पैरा बैडमिंटन में तीन स्वर्ण नई दिल्ली। भारत के शीर्ष पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी प्रमोद भगत ने 30 सितंबर से 5 अक्तूबर तक नाइजीरिया के अबिया में पहले अबिया पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल टूर्नामेंट में तीन खिताब जीत लिए। 37 वर्षीय भगत ने फाइनल में हमवतन मंटू कुमार को 21-7, 9-21, 21-9 से हराकर पुरुष एकल एसएल3 खिताब जीता। इसके बाद भगत ने सुकांत कदम के साथ पुरुष युगल के फाइनल में पेरू के गेर्सन जेयर और डायना रोजास को 21-13, 21-17 से हरा स्वर्ण पदक जीता। अंत में मिश्रित युगल (एसएल3-एसयू5) में भगत ने आरती पाटिल के साथ फाइनल जीता। इस बीच रणजीत सिंह ने तीन कांस्य जीते। उन्होंने पुरुष एकल डब्ल्यूएच1, पुरुष युगल डब्ल्यूएच1-डब्ल्यूएच2 (परमजीत सिंह के साथ) और मिश्रित युगल डब्ल्यूएच1-डब्ल्यूएच2 (शबाना के साथ) में तीसरा ...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.