नई दिल्ली, जुलाई 12 -- पैरा एथलेटिक्स सिमरन और प्रीति को स्वर्ण पदक बेंगलुरु। उत्तर प्रदेश की सिमरन और प्रीति पाल ने इंडियन ओपन पैरा एथलेटिक्स के अंतिम दिन शनिवार को महिलाओं की 200 मीटर दौड़ में क्रमश: टी12 और टी35 वर्ग में स्वर्ण पदक जीत लिए। सिमरन ने 24.80 सेकंड का समय निकाला। गुजरात की दामोर तेजल (25.80 सेकंड) को रजत और ओडिशा की जानकी ओरम (30.00 सेकंड) को कांस्य मिला। प्रीति ने 31.40 सेकंड के समय से स्वर्ण जीता। हरियाणा की अवनि (44.20 सेकंड) दूसरे और राजस्थान की सुनेत्रा (58.50 सेकंड) तीसरे स्थान पर रहीं। पुरुषों के क्लब थ्रो (एफ32, एफ51) में हरियाणा के धरमबीर ने (30.37 मीटर) ने स्वर्ण पदक जीता। चक्का फेंक के एफ37 में हरियाणा के हाने ने 53.81 मीटर थ्रो फेंक स्वर्ण पदक जीता जबकि हरियाणा के भविष्य और दिल्ली के बॉबी ने भी पोडियम स्थान हास...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.