नई दिल्ली, मई 26 -- पैरा एथलीट महेंद्र गुर्जर का भाला फेंक में विश्व रिकॉर्ड नई दिल्ली। भारत के महेंद्र गुर्जर ने स्विट्जरलैंड में नॉटविल विश्व पैरा एथलेटिक्स ग्रां प्री में पुरुषों की भाला फेंक की एफ42 श्रेणी में 61.17 मीटर के विश्व रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीत लिया। 27 वर्षीय खिलाड़ी ने 2022 में ब्राजील के रॉबर्टो फ्लोरियानी एडेनिलसन का 59.19 मीटर का विश्व रिकॉर्ड तोड़ा। एफ42 वर्ग उनके लिए है जिनके एक पैर की मूवमेंट मध्यम रूप से प्रभावित होती है। यह ग्रां प्री स्पर्धा में महेंद्र का दूसरा स्वर्ण है। उन्होंने 23 मई को 5.59 मीटर के प्रयास के साथ लंबी कूद की टी42 श्रेणी में भी स्वर्ण जीता था। पैरालंपिक में दो बार स्वर्ण विजेता विश्व रिकॉर्डधारी सुमित अंतिल भाला फेंक एफ64 श्रेणी में 72.35 मीटर के साथ शीर्ष पर रहे। यह वर्ग उन एथलीटों के लिए...