नई दिल्ली, फरवरी 24 -- पीकेएल : यू मुंबा ने राकेश कुमार को मुख्य कोच बनाया मुंबईÜ। पूर्व भारतीय कप्तान और तीन बार के एशियाई खेलों के स्वर्ण पदक विजेता राकेश कुमार प्रो कबड्डी लीग में मुख्य कोच के रूप में नौ साल बाद यू मुंबा में वापस आएंगे। फ्रेंचाइजी ने सोमवार को इसकी यह की। पहले पीकेएल में सबसे अधिक राशि में बिकने वाले खिलाड़ी रहे राकेश तीसरे सत्र में फ्रेंचाइजी में शामिल हुए थे। राकेश ने इससे पहले पीकेएल में हरियाणा और भारतीय रेलवे टीम को कोचिंग दी थी। उन्होंने कहा, अब मेरे पास टीम की कोचिंग की जिम्मेदारी है। मुझे उम्मीद है कि हम एक मजबूत टीम बनाएंगे और टीम को शुरुआती तीन सत्र की लय में वापस लाएंगे। हम इसे हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...