नई दिल्ली, अगस्त 13 -- पीकेएल : अंकित पटना पाइरेट्स की अगुआई करेंगे पटना। पटना पाइरेट्स ने अंकित जगलान और दीपक सिंह को पीकेएल के आगामी सत्र के लिए कप्तान और उप-कप्तान नियुक्त किया है। वे एक सितंबर, 2025 को यूपी योद्धा के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेंगे। पटना की टीम अपना चौथा खिताब जीतकर प्रो कबड्डी लीग में अब तक की सर्वश्रेष्ठ फ्रेंचाइजी के रूप में अपनी स्थिति मजबूत करना चाहती है। कप्तान अंकित लगातार तीसरे साल पटना के साथ हैं। वह सबसे ज्यादा वेतन पाने वाले ऑलराउंडर हैं। स्टार डिफेंडर और दीपक सिंह ने कुल 282 टैकल किए हैं, टीम के अभेद्य डिफेंस के लिए वे बेहद अहम हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...