नई दिल्ली, दिसम्बर 18 -- पीएसजी बना इंटरकॉन्टिनेंटल कप चैंपियन दोहा (कतर)। पेरिस सेंट-जर्मेन (पीएसजी) ने फ्लेमेंगो को शूटआउट में हराकर फीफा इंटरकॉन्टिनेंटल कप का खिताब जीत लिया है। यह पीएसजी की इस वर्ष की छठी ट्रॉफी है। बुधवार को फाइनल में पीएसजी ने फ्लेमेंगो के साथ मुकाबले में अतिरिक्त समय के बाद भी स्कोर 1-1 से बराबर रहने के बाद पेनाल्टी शूटआउट में 2-1 से जीत दर्ज की। निर्धारित समय में पीएसजी का गोल ख्विचा क्वारत्सखेलिया ने 38वें मिनट में किया। ब्रेक के बाद फ्लेमेंगो ने 62वें मिनट में जोर्जिन्हो की पेनाल्टी पर बराबरी की। अतिरक्ति समय में भी दोनों टीमें गोल नहीं कर पाईं। अंत में शूटआउट में पीएसजी के लिए विटिन्हा और मेंडेंज ने गोल किए जबकि फ्लेमेंगो के लिए डी लाक्रूज ही गोल कर सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...