नई दिल्ली, नवम्बर 23 -- पिता के बीमार होने से मंधाना की शादी टली सांगली। भारतीय महिला क्रिकेटर स्मृति मंधाना और संगीतकार पलाश मुच्छल की शादी अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई है। मंधाना के पिता श्रीनिवास के बीमार पड़ने से यह फैसला किया गया है। दोनों की शादी रविवार (23 नवंबर) को होनी थी। मंधाना के प्रबंधक तुहिन मिश्रा ने कहा, स्मृति मंधाना के पिता श्रीनिवास मंधाना की सुबह नाश्ता करते समय तबीयत बिगड़ने लगी। हमने सोचा कि वह जल्द ही ठीक हो जाएंगे, लेकिन उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ। इसलिए उन्हें अस्पताल ले जाया गया। वह चिकित्सकों की निगरानी में है। मंधाना चाहती है कि पहले उनके पिता ठीक हो जाएं और वह बाद में शादी करेंगी। मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि इस समय परिवार की निजता का सम्मान करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...