नई दिल्ली, फरवरी 17 -- पाक में छाया क्रिकेट का खुमार, ·भारतीय जर्सी की मांग बढ़ी कराची। चैंपियंस ट्रॉफी से पहले पाकिस्तान में क्रिकेट का खुमार छाया है और प्रशंसक बुधवार से शुरू हो रहे इस टूर्नामेंट का बेताबी से इंतजार कर रहे हैं। सोमवार को पाकिस्तानी टीम का अभ्यास सत्र देखने के लिये नेशनल स्टेडियम पर काफी भीड़ थी। पीसीबी और आईसीसी ने रविवार को उद्घाटन समारोह का आयोजन किया जिसमें संगीत के कार्यक्रम के साथ आतिशबाजी भी की गई। दूसरी ओर, दुकानदार भारतीय क्रिकेट जर्सी की मांग को लेकर हैरान हैं। कराची के मशहूर जेनब मार्केट के दुकानदार मोईज अहमद ने कहा, भारतीय टीम और खिलाड़ियों खासकर विराट कोहली को यहां काफी पसंद किया जाता है। कोहली के यहां बड़े प्रशंसक हैं। दुकानदार जावेद पखाली ने कहा, मैंने पिछले तीन दिन में चार-पांच हजार शर्ट बेच दी हैं जो भार...