नई दिल्ली, मई 31 -- पाक की एशिया कप हॉकी स्थानांतरित करने की धमकी लाहौर। पाकिस्तान हॉकी महासंघ (पीएचएफ) ने कहा है कि उसकी राष्ट्रीय टीम के लिए वीजा की गारंटी अगर नहीं दी जाती है तो वह आगामी एशिया कप को भारत से बाहर करने की मांग करेगा। तय कार्यक्रम के मुताबिक यह टूर्नामेंट अगस्त के अंत और सितंबर की शुरुआत में भारत में होना है। इसके विजेता को अगले साल यूरोप में होने वाले विश्व कप के लिए सीधे क्वालीफिकेशन मिलेगा। पीएचएफ के प्रवक्ता ने शनिवार को कहा, महासंघ टूर्नामेंट में टीम भेजने पर तभी विचार करेगा जब एशियाई हॉकी महासंघ और स्थानीय आयोजक वीजा जारी करने का लिखित आश्वासन देंगे। दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण संबंधों के बावजूद अगर वीजा की गारंटी दी जाती है तो हम भारत में खेलने की मंजूरी के लिए अपनी सरकार से संपर्क करेंगे। हमारी सरकार जो निर्देश द...