नई दिल्ली, अक्टूबर 13 -- पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को बैकफुट पर डाला लाहौर। नोमान अली (चार विकेट) की घातक गेंदबाजी के दम पर पाकिस्तान ने पहले टेस्ट के दूसरे दिन मैच पर शिकंजा कस लिया। सोमवार को स्टंप्स के समय उसने दक्षिण अफ्रीका के छह विकेट के 216 के स्कोर पर झटकर कर मेहमान टीम को बैकफुट पर डाल दिया। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने सेनुरन मुथुसामी (छह विकेट) की घातक गेंदबाजी से पाकिस्तान को 378 के स्कोर पर समेट दिया था। फिर दक्षिण अफ्रीका के लिए कप्तान एडेन मार्कराम और रेयान रिकेलटन की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 45 रन जोड़े। नोमान अली ने मार्कराम (20) को आउटकर इस साझेदारी को तोड़ा। नोमान ने वियान मुल्डर (17), ट्रस्टिन स्टब्स (आठ) और काइल वेरेन (दो) को भी आउट किया। रिकेलटन ने 137 गेंदों में 71 रन बनाए। दिन का खेल समाप्त होने के समय टोनी डीजॉ...