नई दिल्ली, सितम्बर 7 -- पाकिस्तान अगले माह दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी करेगा लाहौर। पाकिस्तान 12 अक्तूबर से शुरू होने वाली बहु-प्रारूप सीरीज में दक्षिण अफ्रीका की मेजबानी करेगा। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने रविवार को इस सीरीज की घोषणा की। इस दौरे में दो टेस्ट मैच होंगे जिसके जरिए दोनों टीमें 2025-27 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चक्र की शुरुआत करेगी। पहला टेस्ट लाहौर में (12-16 अक्तूबर) और दूसरा रावलपिंडी (20-24 अक्तूबर) खेला जाएगा। फिर तीन टी-20 और तीन एकदिवसीय मैच होंगे। दक्षिण अफ्रीका की टेस्ट और टी-20 अंतरराष्ट्रीय टीमें चार साल बाद पाकिस्तान का दौरा करेंगी। दक्षिण अफ्रीका को 2021 में पिछली टेस्ट सीरीज में 0-2 से हार का सामना करना पड़ा था। एकदिवसीय टीम इस साल की शुरुआत में चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान देश में थी, जहां वे न्यूजीलैंड से सेमीफाइनल में ...