नई दिल्ली, जुलाई 16 -- पहला वनडे : इंग्लैंड ने बनाए छह विकेट पर 258 रन साउथम्पटन। सोफिया डंकले की 92 गेंद में नाबाद 83 रन की पारी से इंग्लैंड ने बुधवार को भारत के खिलाफ पहले महिला वनडे में छह विकेट पर 258 रन का सम्मानजनक स्कोर खड़ा कर दिया। भारत की ओर से युवा तेज गेंदबाज क्रांति गौड़ और ऑफ स्पिनर स्नेह राणा ने दो-दो विकेट झटके। इंग्लैंड ने बल्लेबाजी का फैसला किया जिसके बाद टीम ने 97 रन पर चार विकेट गंवा दिए। तब एलिस डेविडसन (53) ने डंकले के साथ पांचवें विकेट के लिए 106 रन की भागीदारी निभाई। उनके अलावा एम्मा लैम्ब (39 रन) और नेट साइवर-ब्रंट (41 रन) ने भी छोटी पारियां खेलीं। ऑफ स्पिनर स्नेह राणा ने दोनों को आउट किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...