नई दिल्ली, अगस्त 16 -- राजीव शर्मा, नई दिल्ली। पेरिस ओलंपिक के ट्रायल में अंतिम तीन सेकंड में चूक गईं। पिछले साल विश्व चैंपियनशिप की टीम में भी जगह नहीं बना सकीं। फिर भी मनीषा भानवाल (62 किलो) ने हार नहीं मानी। अपनी जिद, जूनुन और कड़ी मेहनत से पहलवान मनीषा ने अपनी उम्मीदों को नई उड़ान दी। नतीजा चार टूर्नामेंट और चार पदक। सत्र के इस शानदार प्रदर्शन से उत्साहित मनीषा भानवाल की निगाह अब विश्व चैंपियनशिप के पहले पदक पर है। हरियाणा के जिंद जिले के सिवाहा गांव की 25 वर्षीय पहलवान इंदिरा गांधी स्टेडियम में विश्व चैंपियनशिप में भाग लेने वाली साथियों के साथ पसीना बहा रही हैं। एशियाई चैंपियनशिप में लगातार तीन कांस्य के बाद स्वर्णिम दांव लगाने वाली मनीषा ने कहा, क्रोएशिया (13 से 21 सितंबर तक) होने वाली विश्व चैंपियनशिप से पदक के साथ आने का पूरा यकीन...