नई दिल्ली, नवम्बर 16 -- न्यूजीलैंड ने वेस्टइंडीज को सात रन से हराया क्राइस्टचर्च। डेरिल मिचेल (119) और डेवोन कॉन्वे (49) की शानदार बल्लेबाजी के बाद काइल जेमीसन (तीन विकेट) की अगुआई में गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन से न्यूजीलैंड ने पहले एकदिवसीय मैच में वेस्टइंडीज को रोमांचक मुकाबले में सात रनों से हरा दिया। रविवार को इस जीत से न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। मेजबान टीम ने टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 269 रन बनाए। जवाब में वेस्टइंडीज के लिए शरफेन रदरफोर्ड (55 रन) ही कुछ टिक सके। उनके अलावा जस्टिन ग्रीव्स (38), कप्तान शाई होप (37), केसी कार्टी (32), ऐलेक ऐथनेज (29) और रॉस्टन चेज (16) ने छोटी पारियां खेलीं। अंत में टीम 50 ओवर में छह विकेट पर 262 रन ही बना सकी। दूसरा मैच बुधवार को खेला जाएगा।

हिंदी हिन...