नई दिल्ली, दिसम्बर 21 -- नोएडा के सुखमन ने जीती अमेच्योर गोल्फ चैंपियनशिप कोलकाता। नोएडा के गोल्फर सुखमन सिंह ने रविवार को अमेच्योर गोल्फ चैंपियनशिप ऑफ इंडिया जीत ली। सुखमन ने यहां 36 होल के फाइनल में 29 होल के बाद अजेय बढ़त बनाकर हरियाणा के हरमन सचदेवा को पछाड़ दिया। उसके बाद टूर्नामेंट निदेशक ने उन्हें टूर्नामेंट का विजेता घोषित कर दिया। यह भारतीय गोल्फ संघ (आईजीयू) द्वारा आयोजित दुनिया की सबसे लंबे समय तक चलने वाली अमेच्योर मैचप्ले चैंपियनशिप है। सुखमन के पिता सिमरजीत सिंह भारत के पूर्व नंबर एक अमेच्योर गोल्फर और श्रीलंका अमेच्योर के तीन बार के विजेता होने के साथ आईजीयू के 'मिड-अमेच्योर' चैंपियन भी हैं। सुखमन ने इस सत्र में आईजीयू राजस्थान अमेच्योर का खिताब जीता और आंध्र प्रदेश अमेच्योर टूर्नामेंट में उप विजेता रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान ...