नई दिल्ली, नवम्बर 14 -- नॉर्वे। इर्लिंग हालैंड (56वें, 62वें) ने छह मिनट में और अलेक्जेंडर सोरलोथ (50वें, 52वें मिनट) ने दो मिनट में दो-दो गोल दागे। इन दोनों के डबल धमाल से नॉर्वे ने गुरुवार देर रात को विश्व कप क्वालिफायर में 4-1 से पराजित किया। लगातार सातवीं जीत के साथ नॉर्वे ने 28 साल में पहली बार विश्व कप में अपनी जगह लगभग पक्की कर ली है। हालैंड का पहली बार विश्व कप में खेलेंगे। नॉर्वे की टीम ग्रुप आई में शीर्ष पर है। वह दूसरे स्थान पर मौजूद इटली से तीन अंक आगे। इटली ने भी मोल्दोवा को 2-0 से हराकर अपनी उम्मीदें कायम रखी हैं। नॉर्वे ने आखिरी बार 1998 में विश्व कप में शिरकत की थी। --------

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...