नई दिल्ली, जुलाई 23 -- नेहा ने महिला पेशेवर गोल्फ टूर पर बढ़त बनाई कोलार (कर्नाटक)। नेहा त्रिपाठी ने पहले दौर में तीन अंडर 69 के स्कोर से बुधवार को यहां महिला पेशेवर गोल्फ टूर के 10वें चरण में एक शॉट की बढ़त बना ली। पिछले हफ्ते नौवें चरण में उप विजेता रहीं नेहा ने पांच बर्डी की लेकिन वह दो बोगी भी कर गईं जिससे उनका स्कोर तीन अंडर रहा। नेहा ने दुर्गा निट्टूर (70) पर एक शॉट की बढ़त बना रखी है। नेहा और दुर्गा के अलावा सिर्फ रिद्धिमा दिलावरी ही पार या इससे बेहतर का स्कोर बना सकीं। वह अंतिम चार होल में दो बर्डी की मदद से पार 72 का स्कोर बनाकर तीसरे स्थान पर हैं। अमनदीप द्राल, नयनिका सांगा और सहर अटवाल तीनों 73 के समान स्कोर से संयुक्त रूप से चौथे स्थान पर हैं जबकि लावण्या जेडन (74) सातवें पायदान पर हैं। रिया झा और ओविया रेड्डी समान 75 के स्कोर...