नई दिल्ली, जून 28 -- नीरज चोपड़ा भाला फेंक रैंकिंग में फिर शीर्ष पर लुसाने, (स्विट्जरलैंड)। भारतीय एथलीट नीरज चोपड़ा फिर भाला फेंक रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गए हैं। विश्व एथलेटिक्स की रैंकिंग में नीरज फिर दुनिया के नंबर वन भाला फेंक खिलाड़ी बन गए हैं। सितंबर 2024 में ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स ने नीरज को पछाड़ कर पहला स्थान हासिल किया था। अब नीरज के पास एंडरसन पीटर्स के 1431 की तुलना में 1445 रैंकिंग अंक हैं। जर्मनी के जूलियन वेबर तीसरे जबकि पेरिस ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता पाक के अरशद नदीम 1370 अंकों के साथ चौथे स्थान पर हैं। नीरज ने इस सप्ताह की शुरुआत में ओस्ट्रावा गोल्डन स्पाइक का खिताब जीता था। उन्होंने इस साल अपने सभी चार मुकाबलों में एंडरसन पीटर्स को पछाड़ा है। दोनों 5 जुलाई को बेंगलुरु में एनसी क्लासिक 2025 में फिर आमने-सामने होंगे।...