नई दिल्ली, फरवरी 11 -- निशानेबाज सोनम, नीरज ने राष्ट्रीय चयन ट्रायल जीते नई दिल्ली। रेलवे की सोनम उत्तम मस्कर और सेना के नीरज कुमार ने मंगलवार को राष्ट्रीय चयन ट्रायल (ग्रुप ए) में क्रमश: महिलाओं का 10 मीटर एयर राइफल टी1 फाइनल और पुरुषों का 25 मीटर रेपिड फायर पिस्टल टी2 फाइनल जीता। सोनम ने फाइनल में 253.2 का स्कोर करते हुए महाराष्ट्र की राष्ट्रीय चैंपियन अनन्या नायडु को 1.3 अंक से पछाड़ा। महाराष्ट्र की ही आर्या राजेश बोरसे ने कांस्य पदक जीता। नीरज ने उलटफेर करते हुए पेरिस ओलंपियन अनीश भानवाला और विजयवीर सिद्धू को टी2 फाइनल में क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर पछाड़ते हुए सोने का तमगा जीता। मनु भाकर हिलाओं की 25 मीटर पिस्टल टी2 स्पर्धा में क्वालीफिकेशन के पहले दौर के बाद शीर्ष पर हैं। दूसरा रैपिड फायर राउंड और फाइनल बुधवार को होगा।

हिंदी हि...