नई दिल्ली, जून 3 -- रुद्रांश, संजीव और आमिर की टीम को रजत पदक चांगवोन (दक्षिण कोरिया)। विश्व निशानेबाजी पैरा स्पोर्ट्स विश्व कप (डब्लयूएसपीएीस) 2025 के चौथे दिन मंगलवार को स्टैंडर्ड एयर पस्टिल स्पर्धा में रुद्रांश खंडेलवाल, संजीव गिरी और आमिर अहमद भट की टीम ने रजत पदक जीत लिया। भारतीय पैरालंपिक समिति (पीसीआई) की ओर से प्राप्त जानकारी के अनुसार वहीं व्यक्तिगत श्रेणी के मुकाबले में रुद्रांश खंडेलवाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक हासिल किया। उल्लेखनीय है कि कल 10 मीटर एयर पस्टिल व्यक्तिगत स्पर्धा के पुरुष वर्ग में रुद्रांश खंडेलवाल और महिला वर्ग में सुमेधा पाठक ने स्वर्ण पदक जीते थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...