नई दिल्ली, जून 11 -- मनु भाकर, चैन सिंह पदक से चूके म्यूनिख। पेरिस ओलंपिक की पदक विजेता मनु भाकर और सीनियर निशानेबाज चैन सिंह ने विश्व कप में फाइनल में जगह बनाई लेकिन पोडियम स्थान हासिल नहीं कर सके। इससे भारत बुधवार को कई पदक नहीं जीत पाया। मनु 25 मीटर पिस्टल में आठ निशानेबाजों के फाइनल में छठे स्थान पर रहीं। वह तीसरे एलिमिनेशन राउंड से आगे नहीं बढ़ सकीं और 20 अंकों के साथ अपने अभियान का समापन किया। चैन सिंह 50 मीटर राइफल 3-पोजिशन के फाइनल में आठ निशानेबाजों के पदक राउंड में सातवें स्थान पर रहे। गुरुवार को पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा शुरू होगी। इसमें भारत के ओलंपियन अर्जुन बाबूता और संदीप सिंह को पेरिस ओलंपिक के स्वर्ण विजेता शेंग लिहाओ की चुनौती का सामना करना होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...