नई दिल्ली, सितम्बर 29 -- निर्वासित अफगान महिला क्रिकेटर भारत पहुंचीं गुवाहाटी। अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम विश्व कप का हिस्सा नहीं है लेकिन निर्वासन के बाद ऑस्ट्रेलिया में रह रहीं देश की 16 क्रिकेटर यह टूर्नामेंट देखने यहां पहुंची हैं। हवाई अड्डे पर पहुंचने के बाद इन खिलाड़ियों को कड़ी सुरक्षा के बीच होटल पहुंचाया गया। असम क्रिकेट संघ के अधिकारी ने सोमवार को बताया, उनके मैच देखने और भारत तथा श्रीलंका की क्रिकेटरों से बातचीत करने की संभावना है जिससे उन्हें अपने खेल का स्तर सुधारने में मदद मिल सके। यह उनके लिए शानदार मौका है और यहां हम सभी तरह का समर्थन मुहैया करा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...