नई दिल्ली, मई 11 -- निरुपमा देवी एशियाई भारोत्तोलन में कांस्य चूकीं जियांगशान (चीन)। भारतीय भारोत्तोलक निरुपमा देवी को रविवार को एशियाई चैंपियनशिप में 64 किग्रा वर्ग में क्लीन एंड जर्क में दो असफल प्रयासों के कारण चौथे स्थान पर रहकर कांस्य पदक से हाथ धोना पड़ा। एशियाई युवा भारोत्तोलन की पदक विजेता 24 वर्षीय निरुपमा देवी क्लीन एंड जर्क में 115 किग्रा ही उठा पाईं जबकि 120 किग्रा और 125 किग्रा उठाने का उनका प्रयास विफल रहा। इससे स्नैच में 91 किग्रा से उनका गैर-ओलंपिक वर्ग में कुल वजन 206 किग्रा हो गया। एशियाई खेल 2018 की पदक विजेता दक्षिण कोरिया की मुन मिन-ही ने कुल 214 किग्रा (94 किग्रा 120 किग्रा) वजन उठाकर कांस्य हासिल किया। चीन की ली शुआंग ने 239 किग्रा (105 किग्रा 134 किग्रा) उठाकर स्वर्ण जबकि फिलिपींस की भारोत्तोलक एलरीन एन एंडो ने 232...