नई दिल्ली, नवम्बर 19 -- निकहत, जैस्मिन और चार अन्य भारतीय फाइनल में ग्रेटर नोएडा। दो बार की विश्व चैंपियन निकहत जरीन, जैस्मिन लंबोरिया और भारत के चार अन्य मुक्केबाजों ने विश्व मुक्केबाजी कप फाइनल्स के चौथे दिन बुधवार को फाइनल में प्रवेश कर लिया। जादुमणि सिंह एम (50 किलो), पवन बर्तवाल (55 किलो), सचिन सिवाच (60 किलो) और हितेश गुलिया (70 किलो) भी खिताबी मुकाबले में पहुंच गए। 15 स्वर्ण की उम्मीद : भारत के 15 मुक्केबाज गुरुवार को स्वर्ण पदक का मुकाबला खेलेंगे। कंधे की चोट के कारण एक साल बाहर रहने के बाद सितंबर में विश्व चैंपियनशिप के जरिये वापसी करने वालीं निकहत ने 51 किलो वर्ग में कड़े सेमीफाइनल में उज्बेकिस्तान की जानीवा गुलसेवर को हराया। अब उनका सामना चीनी ताइपै की गुओ यि शुआन से होगा। निकहत आखिरी बार 20 महीने पहले पिछले साल फरवरी में स्ट्र...