नई दिल्ली, सितम्बर 20 -- नवी मुंबई में दिसंबर होगी 'फॉर्मूला नाइट स्ट्रीट रेस मुंबई। भारतीय और अंतरराष्ट्रीय रेसर दिसंबर में नवी मुंबई में आयोजित होने वाली 'फॉर्मूला नाइट स्ट्रीट रेस में दिखाई देंगे जो भारतीय रेसिंग महोत्सव के समापन समारोह का हिस्सा होगी। यह फेडरेशन इंटरनेशनल डि ऑटोमोबाइल (एफआईए) ग्रेड स्ट्रीट रेसिंग सर्किट पर मुंबई की पहली स्ट्रीट रेस होगी। यह 3.753 किलोमीटर की सर्किट में कराई जाएगी जिसमें 14 टर्न होंगे। यह सर्किट पाम बीच रोड से शुरू होकर नेरुल झील तक होगा। इसके आयोजक रेसिंग प्रमोशंस प्राइवेट लिमिटेड (आरपीपीएल) ने शनिवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की उपस्थिति में नवी मुंबई नगर निगम (एनएमएमसी) के साथ इस संबंध में समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...