नई दिल्ली, मई 29 -- नमन, अंशुल थाईलैंड ओपन मुक्केबाजी के फाइनल में बैंकॉक। भारत के हैवीवेट मुक्केबाज नमन तंवर (90 किग्रा) और अंशुल गिल (90 किग्रा से अधिक) ने गुरुवार को उज्बेकिस्तान के प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ जीत हासिल कर थाईलैंड ओपन मुक्केबाजी के फाइनल में प्रवेश कर लिया। नमन ने जुराबोव एल्योरबेक को 4-1 से हराया जबकि अंशुल ने रुस्तमोव अब्दुरखमोन को 3-2 से मात दी। दोनों भारतीयों ने विभाजित फैसले में जीत से एक जून को होने वाले फाइनल में जगह पक्की की। भारत ने इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में 19 सदस्यीय मजबूत दल उतारा है जिसमें चीन, कजाकिस्तान, उज्बेकिस्तान, दक्षिण कोरिया और मेजबान थाईलैंड जैसे मजबूत देशों के प्रतिभाशाली मुक्केबाज शामिल हैं। महिलाओं के सेमीफाइनल में तमन्ना (51 किग्रा), प्रिया (57 किग्रा) और लालफाकमावी (80 किग्रा) संघर्ष के बाद...