नई दिल्ली, नवम्बर 26 -- दौरा बीच में छोड़ा, असलांका की कप्तानी पर संकट कोलंबो। श्रीलंका के कप्तान चरित असलांका का पाकिस्तान का दौरा बीच में छोड़ना देश के क्रिकेट बोर्ड को नागवार गुजरा है। इससे अगले साल के शुरू में होने वाले टी-20 विश्व कप से पहले उनकी कप्तानी खतरे में पड़ गई है। उनकी जगह दासुन शनाका को कप्तान नियुक्त किया गया है। हालांकि चयन समिति के अध्यक्ष उपुल थरंगा ने बुधवार को कहा, वायरल बुखार के कारण असलांका को श्रीलंका वापस लौटना पड़ा। असलांका पाक में द्विपक्षीय वनडे सीरीज में कप्तान थे। वह दौरा बीच में रद्द करने के पक्ष में थे और उन्होंने इस्लामाबाद में हुए बम विस्फोट के बाद कथित तौर पर कुछ साथियों को टूर्नामेंट से हटने और स्वदेश लौटने के लिए प्रोत्साहित किया था। यह बात श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) को रास नहीं आई और उसने कड़ी कार्रवा...