नई दिल्ली, अगस्त 17 -- देविका मलेशिया इंटरनेशनल चैलेंज बैडमिंटन चैंपियन इपोह (मलेशिया)। भारतीय शटलर देविका सिहाग ने रविवार को मलेशिया इंटरनेशनल चैलेंज बैडमिंटन में हमवतन ईशारानी बरुआ को हराकर महिला एकल का खिताब अपने नाम किया। 25 मिनट तक चले फाइनल मुकाबले में बैडमिंटन रैंकिंग में 100वें स्थान पर काबिज देविका ने पांचवीं वरीयता प्राप्त ईशारानी को 15-7, 15-12 से हराया। यह देविका के करियर का पहला अंतरराष्ट्रीय चैलेंज खिताब है। इससे पहले उन्होंने 2024 में इंटरनेशनल सीरीज लेवल पर स्वीडिश ओपन और पुर्तगाल इंटरनेशनल खिताब जीते थे। अन्य भारतीयों में, छठी वरीय इरा शर्मा और अश्मिता चालिहा राउंड ऑफ 16 में बाहर हो गईं। पुरुष एकल में, मिथुन मंजूनाथ ने सेमीफाइनल में बनाई जबकि शीर्ष वरीय मनराज सिंह को क्वार्टर में हार का सामना करना पड़ा।

हिंदी हिन्दुस्तान...