नई दिल्ली, फरवरी 18 -- दुबई ओपन : बडोसा प्री-क्वार्टर में, अजारेंका भी जीतीं दुबई। स्पेन की टेनिस खिलाड़ी पाउला बडोसा दुबई टेनिस चैंपियनशिप के प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। उन्होंने सोमवार रात दूसरे दौर में एलिसे मर्टेंस को हरा दिया। नौवीं वरीय बडोसा ने बेल्जियम की खिलाड़ी को लगातार सेट में 6-2, 6-1 से हरा दिया। इनके अलावा दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी विक्टोरिया अजारेंका ने पहले दौर में अन्हेलिना कालिनिना को 2-6, 7-6, 6-4 से हराया। 35 वर्षीय अजारेंका दूसरे सेट में 2-5 से पीछे थीं लेकिन उन्होंने अगले पांच अंक लगातार लेकर दूसरा सेट जीत लिया। अब वह दूसरी वरीयता प्राप्त इगा स्वियातेक से खेलेंगी। दो दिन पहले दोहा में कतर ओपन जीतने वाली अमांडा अनिसिमोवा पहले दौर में अमेरिका की ही मैकार्टनी केसलेर से 2-6, 3-6 से हार गईं।

हिंदी हिन्दु...