नई दिल्ली, जुलाई 26 -- दीक्षा स्कॉटिश ओपन गोल्फ के कट में इकलौती भारतीय नॉर्थ आयशर (स्कॉटलैंड)। दीक्षा डागर संयुक्त रूप से 59वें स्थान के साथ महिला स्कॉटिश ओपन गोल्फ के कट में पहुंचने वाली एकमात्र भारतीय रहीं। दीक्षा ने पार-72 के कोर्स पर दूसरे दिन चार ओवर 76 का कार्ड खेल एक ओवर के स्कोर के साथ कट में प्रवेश किया। 71 खिलाड़ियों ने कट में जगह बनाई। दीक्षा ने पहले दिन तीन अंडर 69 के कार्ड के साथ अच्छी शुरुआत की थी। पेशेवर गोल्फ में पदार्पण कर रही इंग्लैंड की लॉटी वोड दूसरे दिन 65 का कार्ड खेलने के बाद कुल 12 अंडर के स्कोर के साथ तालिका में शीर्ष पर है। 24 साल की दीक्षा आखिरी दो होल में बर्डी लगाकर कट में प्रवेश करने में सफल रहीं। दो अन्य भारतीय प्रणवी उर्स (75-73) और त्वेसा मलिक (77-77) कट से चूक गईं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...