नई दिल्ली, जून 28 -- दीक्षा और वाणी जर्मन मास्टर्स गोल्फ में शीर्ष 10 में हैम्बर्ग (जर्मनी)। भारतीय गोल्फर दीक्षा डागर और वाणी कपूर जर्मन मास्टर्स के दूसरे दौर के बाद संयुक्त आठवें स्थान के साथ शीर्ष 10 में शामिल हैं। दीक्षा दूसरे दौर में पार 73 का कार्ड खेलने के बाद शीर्ष पांच से संयुक्त आठवें स्थान पर खिसक गईं जबकि वाणी तीन अंडर 70 का कार्ड खेल इस पायदान पर पहुंचीं। नौ भारतीयों में से वाणी और दीक्षा के अलावा सिर्फ अवनि प्रशांत ही कट में प्रवेश करने में सफल रहीं। अवनि एक ओवर 74 का कार्ड खेलने के बाद संयुक्त रूप से 43वें स्थान पर हैं। त्वेसा मलिक (74-76), स्नेहा सिंह (78-75), अमनदीप द्राल (78-75), हिताशी बख्शी (79-81) और विधात्री उर्स (93-87) कट से चूक गईं जबकि नेहा त्रिपाठी पहले दौर के बाद रिटायर हो गईं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...