नई दिल्ली, अप्रैल 15 -- शोल्डर : घर में मिली हार का भुलाकर राजस्थान के खिलाफ उतरेंगे कैपिटल्स, कुलदीप और विपराज पर होगा दारोमदार नई दिल्ली, हिन्दुस्तान ब्यूरो। दिल्ली कैपिटल्स स्पिन ट्रैक पर बुधवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ कोटला का किला फतह कर पटरी पर लौटने की कोशिश करेगी। मुंबई से मिली हार को भुलाकर अक्षर पटेल की टीम फिर से जीत की राह पर लौटना चाहेगी। वहीं, राजस्थान की टीम हार के क्रम को तोड़कर प्लेऑफ की उम्मीदें बनाए रखने के प्रयास में होगी। दिल्ली ने नए कप्तान अक्षर की अगुआई में लगातार चार मैच जीतकर शानदार आगाज किया था। पर घर में आकर टीम लय से भटक गई। कुलदीप यादव और विपराज निगम ने तो अपनी फिरकी का कमाल दिखाया पर तेज गेंदबाजों से उन्हें मदद नहीं मिली। यही नहीं उसके बल्लेबाज भी नाकाम रहे। मुंबई के खिलाफ टीम ने मात्र 74 रन के भीतर अपने...