नई दिल्ली, जून 9 -- दिल्ली शतंरज में भारतीय खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी नई दिल्ली। शीर्ष वरीय एस एल नारायणन की अगुआई में भारत के ग्रैंड मास्टर नॉर्म प्राप्त खिलाड़ियों का दिल्ली अंतरराष्ट्रीय जीएम ओपन शतरंज के चौथे दौर में शानदार प्रदर्शन जारी रहा। सोमवार को नारायणन ने वियतनाम के ग्रैंड मास्टर गुयेन डुक होआ को हराया, जबकि दिप्तायन घोष और दो अन्य घरेलू ग्रैंड मास्टर भी शानदार जीत से तालिका में संयुक्त शीर्ष पर हैं। अंतरराष्ट्रीय मास्टर दिनेश शर्मा और अंतरराष्ट्रीय मास्टर हर्ष सुरेश ने भी जीत से दबदबा कायम किया। ग्रैंड मास्टर आदित्य एस सामंत भी खिताब की दौड़ में हैं। टूर्नामेंट में 20 से अधिक देशों के 2,500 से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे है। इसकी पुरस्कार राशि 1.21 करोड़ रुपये है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्वि...