नई दिल्ली, मई 27 -- दिल्ली ने राष्ट्रीय अंडर-20 फुटबॉल का खिताब बचाया नारायणपुर (छत्तीसगढ़)। गत चैंपियन दिल्ली ने दो गोल से पिछड़ने के बाद पुरुष अंडर-20 राष्ट्रीय फुटबॉल चैंपियनशिप के फाइनल में मंगलवार को पिछड़ने के बाद मिजोरम को अतिरिक्त समय में 4-2 से हराकर खिताब का बचाव किया। दिल्ली ने 2024 में कर्नाटक को पेनाल्टी शूटआउट में हराकर खिताब जीता था। दिल्ली के लैशराम राहुल मीतेई दो गोल कर मैच के हीरो बने। उन्होंने नियमित समय के आखिरी क्षणों (90 1 मिनट) और फिर 108वें मिनट में टीम को बढ़त दिलाई। दिल्ली के लिए अन्य दो गोल आर्य कश्यप (48वां) और प्रशान जाजो (110वां) ने किए। मेसक सी लालरिनघेटा (39वां) और पीसी पजावना (45 2वां) ने मध्यांतर तक मिजोरम को 2-0 की बढ़त दिला दी थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...