नई दिल्ली, अक्टूबर 4 -- दिल्ली के वरिष्ठ फुटबॉल प्रशासक एनके भाटिया का निधन नई दिल्ली। दिल्ली के वरिष्ठ फुटबॉल प्रशासक एन के भाटिया का लंबी बीमारी के बाद शनिवार को यहां निधन हो गया। वह उम्र से जुड़ी परेशानियों से जूझ रहे थे। उन्हें शहर के एक अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था। फुटबॉल दिल्ली के उपाध्यक्ष रहे भाटिया ने दिल्ली में खेल की बेहतरी के लिए अथक काम किया। वह दिल्ली फुटबॉल संघ के सचिव भी थे। वह अखिल भारतीय फुटबॉल महसंघ की स्थायी समितियों में विभिन्न पदों पर रहे। सत्तर के दशक से खेल प्रशासन में सक्रिय भाटिया दिल्ली फुटबॉल संघ के सचिव और कोषाध्यक्ष रहे। उनके पद पर रहते दिल्ली में कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल टूर्नामेंट हुए। एआईएफएफ के पूर्व महासचिव शाजी प्रभाकरन ने कहा, फुटबॉल दिल्ली के अध्यक्ष के रूप में मेरे कार्यकाल म...