नई दिल्ली, नवम्बर 16 -- दिल्ली के खिलाफ सचिन यादव और कुणाल के शतक जयपुर। सचिन यादव (130) और कुणाल सिंह राठौर (102) रनों के शानदार शतकों के दम पर राजस्थान ने इलीट ग्रुप डी में दिल्ली के खिलाफ पहली पारी में चार विकेट पर 263 रन बना लिए थे। दिल्ली ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। सचिन यादव और सलमान खान की जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 39 रन जोड़े। 13वें ओवर में सिमरजीत सिंह ने सलमान खान (18) को आउटकर इस साझेदारी को तोड़ा। 15वें ओवर में सिमरजीत सिंह ने साहिल दीवान (दो) को भी शिकार बनाया। 82वें ओवर में नवदीप सैनी ने कुणाल को आउटकर इस साझेदारी को तोड़ा। कुणाल ने 11 चौके और एक छक्के लगाए। राजस्थान का चौथा विकेट सचिन यादव के रूप में गिरा। उन्हें सिमरजीत सिंह ने पगबाधा आउट किया। सचिन यादव ने 17 चौके और दो छक्कों जड़े। दिन का खेल समाप्त होने के समय...