नई दिल्ली, दिसम्बर 5 -- उपलब्धि : एक कैलेंडर में सर्वाधिक गोल करने वाला फुटबॉलर बनने से सिर्फ पांच गोल दूर हैं रियाल मैड्रिड के स्ट्राइकर किलियन दिग्गज रोनाल्डो का 12 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ने के करीब एमबापे 59 गोल क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने 2013 में एक कैलेंडर में किए थे 55 गोल एमबापे अब तक मौजूदा कैलेंडर में 55 मैच में कर चुके सैंटियागो। रिकॉर्ड टूटने के लिए ही बनते हैं, और यह बात खेलों में हमेशा से सच साबित होती रही है। अब दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो का एक रिकॉर्ड भी टूटने की कगार पर नजर आ रहा है जो किलियन एमबापे के निशाने पर है। पांच गोल दूर : रियाल मैड्रिड के धाकड़ स्ट्राइकर एमबापे पुर्तगाल के 40 वर्षीय फॉरवर्ड रोनाल्डो का 'सर्वाधिक क्लब गोल' का रिकॉर्ड तोड़ने के करीब हैं। फ्रांस के 26 वर्षीय युवा फॉरवर्ड ने एक कैलेंडर में सबस...