नई दिल्ली, सितम्बर 7 -- दलीप ट्रॉफी : उत्तर क्षेत्र से ड्रॉ खेल दक्षिण क्षेत्र फाइनल में बेंगलुरु। एन जगदीशन की 52 रन की नाबाद पारी से दक्षिण क्षेत्र ने उत्तर क्षेत्र के खिलाफ दबदबा बरकरार रखते हुए पहली पारी में 175 रन की बढ़त के आधार पर दलीप ट्रॉफी के फाइनल में प्रवेश कर लिया। दक्षिण क्षेत्र जब दूसरी पारी में एक विकेट पर 95 रन पर था, तभी ड्रॉ पर सहमति हुई। पहली पारी में 197 रन की शानदार पारी खेलने वाले जगदीशन ने 69 गेंद में छह चौकों की मदद से नाबाद 52 रन बनाए। दूसरे छोर पर देवदत्त पडिक्कल 16 रन पर नाबाद रहे। दक्षिण क्षेत्र के पहली पारी में 536 रन के जवाब में उत्तर क्षेत्र की टीम पहली पारी में 361 रन पर आउट हो गई। दक्षिण क्षेत्र के लिए गुरजपनीत सिंह ने चार जबकि एमडी निधीश ने तीन विकेट लिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...