नई दिल्ली, मई 16 -- नई दिल्ली, हिन्दुस्तान ब्यूरो। दूसरे सत्र की चैंपियन दबंग दिल्ली टीटीसी और श्रीजा अकुला की अगुआई वाली जयपुर पैट्रियट्स के बीच मुकाबले के साथ 31 मई से अल्टीमेट टेबल टेनिस (यूटीटी) का छठा सत्र शुरू होगा। अहमदाबाद के ईकेए एरिना में पहले दिन दो मुकाबले खेले जाएंगे। दूसरा मैच गत चैंपियन डेंपो गोवा चैलेंजर्स और घरेलू टीम अहमदाबाद एसजी पाइपर्स के बीच खेला जाएगा। आठ फ्रेंचाइजी टीमों के 23 मुकाबले खेल जाएंगे। सेमीफाइनल 13 और 14 को जबकि फाइनल 15 जून को खेला जाएगा। प्रत्येक टीम ग्रुप चरण में पांच मुकाबले खेलेगी। प्रत्येक मुकाबले में पांच मैच होंगे। इसमें दो पुरुष एकल, दो महिला एकल और एक मिश्रित युगल मुकाबला होगा। लीग चरण के बाद अंक तालिका में शीर्ष चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेगी। दुनिया की 14वें नंबर की खिलाड़ी बर्नाडेट स्जोक्स...