नई दिल्ली, मई 27 -- थाईलैड ओपन : क्वार्टर में उतरेंगे पांच भारतीय मुक्केबाज बैंकॉक। भारत के पांच मुक्केबाज बुधवार को चौथे थाईलैंड ओपन अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजी में हिस्सा लेंगे। पुरुषों के ड्रॉ में जुगनू (85 किग्रा) का सामना कजाखस्तान के बेकजत तंगतर से होगा जबकि दीपक (75 किग्रा) का सामना दक्षिण कोरिया के किम ह्योन-ताए से होगा। महिला वर्ग में तमन्ना (51 किग्रा) का सामना चीनी ताइपे की लियू यू-शान से जबकि प्रिया (57 किग्रा) की भिड़ंत दक्षिण कोरिया की पार्क आह-ह्यून से होगी। अंजलि (75 किग्रा) जापान की नाओका कसाहारा से भिड़ेंगी। भारत ने इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में 19 सदस्यीय मजबूत दल उतारा है जिसमें चीन, कजाखस्तान, उज्बेकिस्तान, दक्षिण कोरिया और मेजबान थाईलैंड जैसे देशों के प्रतिभाशाली मुक्केबाज शामिल हैं। मंगलवार को पांच भारतीय मुक्केबाजों का...