नई दिल्ली, नवम्बर 16 -- थाईलैंड ने मैत्री मुकाबले में भारत को 4-0 से हराया बैंकॉक। थाईलैंड के खिलाफ भारत की अंडर-23 राष्ट्रीय टीम को फुटबॉल के मैत्री मुकाबले में 0-4 से हार का सामना करना पड़ा। शनिवार रात खेले गए मुकाबले में सिराफोप वांडी ने (32वें मिनट) में थाईलैंड को बढ़त दिलाई। भारत के पास 40वें मिनट में बराबरी का मौका था जब ऐमेन बाईं ओर से मार्करों को चकमा देते हुए गोल लाइन तक पहुंच गए और विनीत वेंकटेश के लिए गेंद को वापस कट किया। पर विनीत पास नियंत्रित नहीं कर पाए और गोल करने से चूक गए। फोन-एक मनीकोर्न ने (42वें मिनट) ने पेनाल्टी पर बढ़त को दोगुना कर दिया। हॉफ टाइम के बाद चैयाफोन ओटन ने (47वें मिनट) ने तीसरा, जबकि थानाकृत चोटमुआंगपाक (62वें मिनट) ने चौथा गोल किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...