नई दिल्ली, जनवरी 11 -- थाईलैंड के वितिदसर्न बने मलेशिया ओपन चैंपियन कुआलालंपुर। थाईलैंड के कुनलावत वितिदसर्न मलेशिया ओपन बैडमिंटन में पुरुष सिंगल्स चैंपियन बन गए हैं। दुनिया के नंबर एक शटलर चीन के शी यूकी रविवार को उनके खिलाफ फाइनल के दौरान पीठ की चोट के कारण रिटायर हो गए। मौजूदा विश्व चैंपियन शी दर्द में खेल रहे थे लेकिन पहला गेम 21-23 से हारने के बाद उन्होंने मैच छोड़ दिया। मैच के बाद उन्होंने कुनलावुत की तारीफ की। महिला सिंगल्स फाइनल में दक्षिण कोरिया की ओलंपिक चैंपियन आन से यंग ने चीन की वांग झेई को 21-15, 24-22 से हराया। चीन के लियू शेंगशु-टैन निंग और फेंग यानझे-हुआंग डोंगपिंग को जोड़ियों ने महिला डबल्स और मिक्स्ड डबल्स के खिताब जीते।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...