नई दिल्ली, जुलाई 9 -- तीरंदाजी विश्व कप : महिला कंपाउंड टीम फाइनल में मैड्रिड। कंपाउंड तीरंदाजी महिला टीम बुधवार को यहां फाइनल में पहुंच गई। इससे विश्व कप के चौथे चरण में भारत का कम से कम एक पदक पक्का हो गया जबकि पुरुष टीम क्वार्टर फाइनल में हार गई। शीर्ष वरीय ज्योति सुरेखा वेन्नम, परनीत कौर और पदार्पण कर रहीं 16 वर्षीय पृथिका की तिकड़ी ने सेमीफाइनल में इंडोनेशिया को 230-226 से हराकर शानदार प्रदर्शन किया। अब शनिवार को स्वर्ण के लिए उनका सामना 10वें वरीय चीनी ताइपे से होगा। हालांकि ऋषभ यादव, प्रथमेश फुगे और अमन सैनी की पुरुष कंपाउंड टीम एक अंक से चूक क्वार्टर फाइनल में मैक्सिको से 233-234 से हार गई। इससे पहले मंगलवार को ऋषभ पुरुष और ज्योति महिला वर्ग में व्यक्तिगत क्वालीफिकेशन राउंड में शीर्ष स्थान पर रहे थे। दोनों ने 1431 के स्कोर के साथ ...