नई दिल्ली, जनवरी 8 -- नई दिल्ली, हिन्दुस्तान ब्यूरो। भारतीय बल्लेबाज तिलक वर्मा की बुधवार को 'ग्रोइन' की चोट की सर्जरी हुई है। इसके कारण वह न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी 21 जनवरी से शुरू होने वाली पांच टी-20 सीरीज के शुरुआती तीन मैचों से बाहर हो गए हैं। शेष दो मुकाबलों में भी उनका खेलना उनकी प्रगति और ट्रेनिंग में लौटने के बाद लिया जाएगा। बीसीसीआई ने गुरुवार को जारी बयान में कहा, तिलक को सुबह अस्पताल से छुट्टी मिल गई है। उनकी सेहत ठीक है। वे शुक्रवार को हैदराबाद लौटेंगे। वह पूरी तरह ठीक होने और घाव के संतोषजनक रूप से भरने के बाद शारीरिक प्रशिक्षण फिर से शुरू करेंगे और धीरे-धीरे कौशल-आधारित गतिविधियों में लौटेंगे। उनकी चोट भारत के टी-20 विश्व कप के मिशन के लिए भी बड़ा झटका है। वह मध्यक्रम के शानदार खिलाड़ी हैं। पेट में दर्द के बाद सर्जरी : उन्...