नई दिल्ली, मई 6 -- ताइपे ओपन : क्वालीफायर में हारे भारतीय शटलर ताइपे। भारत के युवा बैडमिंटन खिलाड़ियों ने ताइपे ओपन सुपर 300 बैडमिंटन के एकल क्वालीफायर में मंगलवार को निराशाजनक प्रदर्शन किया। कोई भी मुख्य ड्रॉ में जगह नहीं बना पाया। मनराज सिंह, रघु मारिस्वामी और मानसी सिंह ने एकल क्वालीफिकेशन में शुरुआती दौर में जीत हासिल की लेकिन दूसरे दौर में तीनों पिछड़ गए। मनराज को मलेशिया के तान जिया जी से हार का सामना करना पड़ा, जबकि रघु को पुरुष एकल में इंडोनेशिया के मोह जकी उबैदिल्लाह से शिकस्त मिली। महिला एकल में प्रतिस्पर्धा कर रहीं मानसी को थाईलैंड की पिचामोन ओपटनिपुथ ने पराजित किया। इससे पहले क्वालीफायर के शुरुआती मैच में रघु ने मकाऊ के पुई पैंग फोंग पर जीत दर्ज की। मनराज ने स्थानीय खिलाड़ी चेंग काई को हराया जबकि मानसी ने चीनी ताइपे की त्साई ह...